भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, नीति आयोग के सीईओ ने कही ये बात

world fourth largest economy भारत ने वैश्विक आर्थिक मंच पर एक और बड़ी छलांग लगाते हुए जापान को पीछे छोड़ दिया है और अब वह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. यह जानकारी नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने शनिवार को दी. वह नीति आयोग की शासी परिषद की 10वीं बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. सुब्रह्मण्यम ने कहा, ‘‘जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, उस समय भारत 4,000 अरब डॉलर (4 ट्रिलियन डॉलर) की अर्थव्यवस्था है. अब हम जापान से आगे निकल चुके हैं और केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही हमसे बड़े हैं.’’

आईएमएफ के आंकड़े दे रहे गवाही

world fourth largest economy उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक दृष्टिकोण से मजबूती से आगे बढ़ रही है और कुल मिलाकर आर्थिक माहौल भारत के अनुकूल है. उनका यह भी कहना था कि यदि भारत अपनी वर्तमान रणनीति और नीतियों पर कायम रहता है तो आने वाले ढाई से तीन वर्षों में वह जर्मनी को भी पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है.

world fourth largest economy