IND vs SL 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में प्लेइंग-11 से OUT होंगे ये 2 प्लेयर, रोहित शर्मा कर देंगे टीम से छुट्टी!

IND vs SL 3rd ODI Playing 11: श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज जीतने के बाद, कोई भी यह उम्मीद नहीं कर रहा था कि भारतीय टीम वनडे सीरीज में इतनी बुरी तरह हारेगी. श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच तो बाल-बाल बचा था, लेकिन दूसरे वनडे में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार (7 अगस्त) को खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी.

आखिरी वनडे में हो सकते बदलाव

  • आखिरी वनडे में रोहित शर्मा 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।
  • विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल ने पहले 2 वनडे में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
  • पहले वनडे में केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 31 रन बनाए थे। दूसरे वनडे में उनका खाता तक नहीं खुला था।
  • दूसरी ओर ऋषभ पंत 2 मैच से बाहर बैठे हुए हैं।
  • शानदार फॉर्म में चल रहे पंत को आखिरी वनडे में प्‍लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
  • पंत ने इससे पहले खेली गई टी20 सीरीज में तूफानी पारी खेली थी।

दुबे की भी हो सकती है छुट्टी

IND vs SL 3rd ODI Playing 11: केएल राहुल के अलावा लोअर ऑर्डर में अब तक शिवम दुबे फीके नजर आए हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में उन्‍होंने 24 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 1 चौका और 2 छक्‍के लगाए थे। पहले वनडे में उन्‍होंने 1 विकेट भी चटकाया था। दूसरे वनडे में दुबे का भी खाता तक नहीं खुला था। ऐसे में शिवम दुबे की जगह रियान पराग को आजमाया जा सकता है। वह हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में नजर आए थे।

पहला वनडे रहा था टाई

IND vs SL 3rd ODI Playing 11: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच 231 रन का टारगेट चेज कर जीत सकती थी, लेकिन वह मुकाबला टाई हो गया। दूसरे वनडे मैच में तो टीम इंडिया का प्रदर्शन और भी घटिया रहा है। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया सिर्फ 208 रन पर ऑलआउट हो गई और 32 रन से मैच हार गई, जबकि उसके सामने जीत के लिए महज 241 रन का टारगेट था।

IND vs SL 3rd ODI Playing 11: भारत की संभावित प्‍लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

You may have missed

Exit mobile version