IND vs SA 2nd ODI: अगर कोई टीम वनडे मैच में स्कोरबोर्ड पर 358 रन बना दे तो उसकी जीत पक्की मानी जाती है लेकिन भारत के साथ तो कुछ गजब ही खेल हो गया. भारतीय टीम ने रायपुर वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 358 रन बनाए, इसके बावजूद ये टीम 4 विकेट से मैच हार गई. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतने बड़े लक्ष्य को पहली बार भारत के खिलाफ हासिल किया. साउथ अफ्रीका ने तो अच्छा खेल दिखाया ही लेकिन इसके साथ-साथ भारतीय टीम ने खराब खेल दिखाने की कोई कसर नहीं छोड़ी. आइए आपको बताते हैं वो 5 वजहें जो टीम इंडिया की शर्मनाक हार की वजह बनी.
टॉस और ओस
IND vs SA 2nd ODI: रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह टॉस और ओस रही. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया और इसकी वजह था रायपुर का मौसम. रायपुर में शाम को काफी ज्यादा ओस गिरती है और इसकी वजह से वहां स्कोर चेज़ करना आसान होता है और यही फायदा साउथ अफ्रीका को मिला. इसीलिए साउथ अफ्रीका ने 359 रनों का लक्ष्य चेज़ कर लिया.




