IND vs SA 2nd ODI: नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। रांची में पहला वनडे जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचा है। रायपुर के मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक केवल एक ही इंटरनेशनल मैच खेला है, जो भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। उस मुकाबले को टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता था और जीत के उस सफर का सबसे बड़ा नायक थे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी।
मैदान के हीरो, टीम से बाहर
पिछली बार रायपुर में मिली जीत के हीरो मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया था। उन्होंने अपने स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट झटके थे, जिसके दम पर न्यूजीलैंड की टीम महज 108 रन पर सिमट गई थी। टीम इंडिया ने उस मैच को 21वें ओवर में ही जीत लिया था।




