IND Vs Pak T-20 World Cup 2024: विश्व कप में पाकिस्तान को फिर से हराने उतरेगी भारतीय टीम, पाकिस्तान की गेंदबाजी और भारत की बल्लेबाजी में दिखेगी टक्कर
T-20 World Cup 2024 1992 में सिडनी से शुरू हुआ जीत का दौर 2024 में न्यूयार्क की नसाऊ काउंटी के आइजनहवर पार्क में बने अस्थायी स्टेडियम में भी बना रहना चाहिए। भारत ने आस्ट्रेलिया में 1992 में हुए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान को सबसे पहले हराया था। तब से अब तक 15 वनडे और टी-20 विश्व कप हो चुके हैं जिसमें सिर्फ 2021 में दुबई में हुए टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को हार मिली है। रोहित शर्मा की सेना रविवार को बाबर आजम की टीम को एक बार और पस्त करके अपने जीत के दौर को जारी रखना चाहेगी।
रात आठ बजे शुरू होगा महामुकाबला
भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज रात आठ बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े सात बजे होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व में अब तक सात बार भिड़ चुकी हैं। इनमें से छह में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान की टीम को एक मैच में जीत मिली है। भारत 7-1 की बढ़त हासिल करने उतरेगा।
भारत से हार बढ़ाएगी पाकिस्तान की मुश्किलें
मैच की सुरक्षा के पूरे इंतजाम
पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए
बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, आजम खान, शादाब खान, फखर जमान, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अबरार अहमद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ
T-20 World Cup 2024भारत की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान