Illegal Liquor Seized : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब का जखीरा जब्त, लाखों में आंकी गई कीमत

Illegal Liquor Seized: दुर्ग: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब की बड़ी खेप पुलिस ने जब्त की है. ये कार्रवाई जेवरा सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डंडेसरा में हुई.जहां भिलाई छावनी सीएसपी हरीश पाटिल और उनकी टीम ने देर रात मुखबिर की सूचना पर छापा मारा. छापामार कार्रवाई में पुलिस ने एक खेत से 361 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब जब्त की है.

घटना स्थल से दो आरोपी गिरफ्तार

Illegal Liquor Seized: पुलिस ने घटनास्थल से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भी किया. वहीं मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.जब्त अवैध शराब महाराष्ट्र की बताई जा रही है. जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है.दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सिर्फ लोडिंग अनलोडिंग का काम किया है.

मौके से 361 पेटी शराब जब्त की गई. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है. पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से आई और इसे कहां खपाने की योजना थी – सुखनंदन राठौर, एएसपी सिटी

Illegal Liquor Seized: महाराष्ट्र से लाई गई थी अवैध शराब

पुलिस ने जिस अवैध शराब को जब्त किया है वो महाराष्ट्र की बताई जा रही है. जिसे तस्करी करके छत्तीसगढ़ लाया गया था. पुलिस ने घटनास्थल से दो आरोपी धनराज निषाद एवं विजय निषाद को गिरफ्तार किया है.जिनसे शराब के बारे में पूछताछ की जा रही है. जबकि मुख्य आरोपी फरार हो चुके हैं. पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक जब्त की गई शराब को पंचायत चुनाव में खपाने की तैयारी है.

You may have missed

Exit mobile version