IED Blast In Bijapur : बीजापुर के जंगल में नक्सलियों का IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद, 4 जवान घायल, किया जा रहा एयरलिफ्ट

IED Blast In Bijapur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीती रात तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. इसकी चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए हैं, इसके साथ ही 4 जवान जख्मी भी हुए हैं. घायल जवानों का जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज. बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर रेफर किए जाने की चल रही तैयारी.

IED Blast In Bijapur :

IED Blast In Bijapur :जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन से लौटते वक्त पाइप बम में ब्लास्ट किया गया. STF के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह इस धमाके में शहीद हुए हैं.

IED Blast In Bijapur : घायल जवानों में पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार हैं. CRPF, कोबरा, CAF, DRG और STF के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थी, इसी दौरान यह ब्लास्ट किया गया.

You may have missed

Exit mobile version