हैदराबाद में बीच सड़क पर नोट उड़ाने लगा YouTuber, पैसे लूटने के लिए लोगों में शुरू हो गई मारपीट

Hyderabad Youtuber सोचिए अगर आप एक ट्रैफिक से भरी हुई सड़क पर गुजर रहे हों और वहां अचानक से कोई शख्स नोट उड़ाने लगे तो क्या स्थिति होगी ? सभी अपना-अपना वाहन छोड़कर पैसे लूटने में लग जाएंगे और सड़क पर अव्यवस्था फैल जाएगी. कुछ ऐसा ही हुआ हैदराबाद में जहां एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बीच सड़क पर अचानक पैसे उड़ाने शुरू कर दिए और लोग उसे लूटने के लिए एक दूसरे से झगड़े पर उतर आए.

Hyderabad Youtuber

Hyderabad Youtuber अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद लोगों ने यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है. दरअसल पावर हर्ष उर्फ ​​महादेव नाम के एक यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर  के लापरवाही से भरे इस स्टंट ने हैदराबाद में एक सड़क पर अराजक स्थिति पैदा कर दी.

सोशल मीडिया पर  यूट्यूबर ने कुकटपल्ली क्षेत्र में अचानक नोटों के बंडलों को हवा में फेंकते हुए वीडिया शूट करने लगा जिसके बाद वहां अव्यवस्था फैल गई. सड़क पर चल रहे पैदल यात्री और मोटर चालक पैसे इकट्ठा करने के लिए हाथापाई करने लगे. अब इस घटना का जो वीडियो वायरल हुआ उसकी लोगों ने तीखी आलोचना की है और यूट्यूबर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई लोगों ने भारी यातायात और उसके बीच पैसे लूटने के लिए अचानक होने वाली भीड़ को देखकर हादसे की आशंका जताई.

यूट्यूबर ने वीडियो बनाकर ऐसे और स्टंट करने के दिए संकेत

Hyderabad Youtuber हालांकि आचोलना होने के बाद भी YouTuber को अपनी इस हरकत पर कोई पछतावा नहीं है, बल्कि उसने इसी तरह के स्टंट को जारी रखने का संकेत दिया है. उसने अपने फॉलोअर्स से टेलीग्राम चैनल से जुड़ने की अपील की जहां लोगों को इनाम दिए जाने का उसने दावा किया. उसने लोगों से यह अनुमान लगाने के लिए कहा है कि वो बताएं कि अगले ऐसे ही स्टंट में वो कितना पैसा खर्च करेगा. आरोपी यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की बढ़ती मांगों के बावजूद, साइबराबाद पुलिस ने अभी तक इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया है. पुलिस ने इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं की है.