ये काम नहीं कर पाता था पति, शादी के महज 40 दिन में ही बौखलाई पत्नी, बोली- मुझे तलाक चाहिए
Husband Wife Fight: आगरा में एक महिला ने शादी के 40 दिन बाद अपने पति की न नहाने की आदतों के कारण तलाक के लिए अर्जी दी. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला कथित तौर पर अपनी शादी के एक महीने से भी कम समय बाद स्वच्छता मुद्दे के कारण तलाक मांग रही है कि उसका पति रेगुलर नहाता नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह शख्स महीने में केवल एक या दो बार नहाता है, जिससे उससे बदबू आती है जिसे उसकी पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकती. शादी के चालीस दिन बाद महिला ने शादी से खुद को बाहर निकालने का फैसला किया.
Husband Wife Fight: आगरा में एक महिला ने शादी के 40 दिन बाद अपने पति राजेश की नहाने की आदतों को लेकर तलाक की अर्जी दे दी. रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश महीने में सिर्फ एक-दो बार ही नहाते थे. वो हफ्ते में एक बार गंगा जल से खुद को छिड़कते थे, लेकिन ये उनकी पत्नी को काफी परेशान करता था. शादी के 40 दिन में सिर्फ छह बार नहाने के बाद पत्नी अपने मायके वापस चली गईं और उनके परिवार ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई.
Husband Wife Fight:
Husband Wife Fight: परामर्श केंद्र के मुताबिक, पत्नी ने तलाक की मांग की है और राजेश अब अपनी आदत सुधारने को तैयार हैं. हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार पत्नी अब उनके साथ नहीं रहना चाहतीं. दोनों को एक हफ्ते बाद फिर से परामर्श केंद्र आने के लिए कहा गया है.
आगरा में एक और अजीब तलाक का मामला
इस साल की शुरुआत में आगरा से एक हैरान कर देने वाला अजीबोगरीब तलाक का मामला सामने आया था. कुछ महीने पहले, उत्तर प्रदेश के इस शहर में एक महिला ने अपने पति से तलाक मांगा था क्योंकि उसने उसे कुर्कुरे का पैकेट नहीं दिया था. महिला की तीखे स्नैक के लिए लत का मतलब था कि वह अपने पति से हर दिन ₹5 का कुर्कुरे लाने के लिए कहेगी. लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे विवाद हो गया और एक दिन वह अपनी पत्नी का पसंदीदा स्नैक घर लाना भूल गया. फिर उसने भी इस बाबत तलाक की मांग कर ली.