सांप के काटने से पति-पत्नी की मौत, काटने पर पता भी नहीं चला, अस्पताल में तोड़ा दम
Ambikapur News सरगुजा। जिले में सर्पदंश से पति पत्नी की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें जहरीले करैत सांप ने काटा हैं। जिसके बाद दोनों को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां एक एक दिन के आड़ में पति पत्नी की मौत हो गई।
Ambikapur News जानकारी के मुताबिक 6 जून की रात गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्डीहा निवासी सागर टोप्पो (47) और पत्नी सुखमेन (45) खाना खाकर जमीन पर सो गए थे। दूसरे दिन सुबह जब पति पत्नी सोकर उठे तो उन्हें पूरे शरीर में दर्द, सांस लेने में दिक्कत हो रही थीं जिसके बाद तुरंत उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
Ambikapur News
Ambikapur Newsबीती रात इलाज के दौरान सुखमेन की मौत हो गई। वहीं, शनिवार को इलाज के दौरान पति सागर टोप्पो ने भी दम तोड़ दिया। आशंका है कि जमीन पर सोने के दौरान करैत सांप के काटने से दोनों की मौत हुई है। पुलिस ने पति-पत्नी के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।