पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने लीक कर दी प्राइवेट PHOTO और VIDEO; पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

husband leaks wife private photos : अहमदाबाद के मेमनगर में 21 वर्षीय एक महिला ने अपने पति पर ब्लैकमेल और ऑनलाइन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक कर दिए. इस घटना से परेशान होकर उसने शुक्रवार को घाटलोदिया पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मानहानि और धमकी देने का केस दर्ज किया.महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद वह वडोदरा के एक गांव में अपने पति के संयुक्त परिवार के साथ रहने लगी, जहां उसे लगातार मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी.

छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : पंच, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन

बीमारी बनी दूरियों की वजह

husband leaks wife private photos महिला ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद उसकी पीठ और छाती पर गंभीर एलर्जी हो गई, जिससे उसके शरीर पर फफोले पड़ गए. इस वजह से उसे ससुराल छोड़ना पड़ा. हालांकि, पति से उसका वीडियो कॉल पर संपर्क बना रहा. एक बार जब पति ने उसकी सेहत को लेकर चिंता जताई, तो उसने वीडियो कॉल पर उसे अपना शरीर दिखाकर बताया कि एलर्जी ठीक हो रही है. अब उसे शक है कि उसके पति ने उस वीडियो कॉल को बिना उसकी अनुमति के रिकॉर्ड कर लिया था.

छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : पंच, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन

बदनाम करने की कोशिश

husband leaks wife private photos महिला के मुताबिक, जब उसने ससुराल लौटने से इनकार कर दिया और तलाक की मांग की, तो उसके पति ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. जनवरी के पहले सप्ताह में उसने कथित रूप से उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए, जिससे उसकी बदनामी हो गई.

भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार और ट्रेलर की टक्कर; महाकुंभ जा रहा छत्तीसगढ़ का परिवार खत्म

husband leaks wife private photos  पुलिस ने दर्ज किया केस

सोशल मीडिया पर अपनी छवि खराब होते देख और पति की धमकियों से परेशान होकर महिला ने आखिरकार पुलिस का सहारा लिया. घाटलोदिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) के तहत पति के खिलाफ मानहानि और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी.

You may have missed

Exit mobile version