Advertisement Carousel

स्कूल के टॉयलेट में लगाया हिडन कैमरा:महिला टीचरों की देखता था वीडियो, स्कूल का डायरेक्टर अरेस्ट

Hidden Camera Installed In Toilet नोएडा की थाना फेस 3 पुलिस ने लर्न विद फन प्ले स्कूल के निदेशक नवनीत सहाय को सेक्टर 70 से गिरफ्तार किया है। स्कूल निदेशक के खिलाफ एक महिला टीचर ने ही शिकायत की थी। टीचर ने बताया कि जब वह एक दिन टॉयलेट में गई तो देखा बल्ब के होल्डर में एक हिडन कैमरा लगा हुआ था। इस बारे में उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक और को-ऑर्डिनेटर को दी और कैमरे को भी सौंप दिया।

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

Hidden Camera Installed In Toilet फिर महिला ने बताया कि कुछ दिन सब ठीक रहा लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। कैमरा किसने लगाया इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई। टीचर ने बताया जब मैं 10 दिसंबर को टॉयलेट में गई तो देखा फिर से कैमरा लगा हुआ है। इस बार मैंने कैमरे को सिक्योरिटी गार्ड से निकलवाया और उसे थाना फेस 3 पुलिस को सौंप दिया।

Hidden Camera Installed In Toilet

Hidden Camera Installed In Toilet महिला कि लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया- मैंने एक किराए की बिल्डिंग में प्ले स्कूल अप्रैल 2024 में शुरू किया। मैंने ऑनलाइन एक कैमरा 22 सौ में खरीदा। जो कि हिडन कैमरा था। इसमें रिकार्डिंग नहीं होती थी। कभी कभी मैं लाइव देखता था। इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी।

अप्रैल 2024 में ही खुला था प्ले स्कूल

सेक्टर 70 स्थित जिस प्ले स्कूल के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला है। वह अप्रैल 2024 में ही खुला था। अभी इस स्कूल में आठ बच्चे पढ़ाई करने आते हैं और दो महिला टीचर कार्यरत हैं। बच्चों की देखरेख के लिए एक मेड है। इसके अलावा दो गार्ड तैनात हैं। इस मामले में पुलिस स्कूल में काम करने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

20 दिन से लाइव स्ट्रीमिंग देख रहा था मोबाइल पर

पुलिस की जांच में पता चला है कि प्ले स्कूल के डायरेक्टर ने नवंबर महीने में हिडन कैमरे को ऑनलाइन मंगवाया था। यह कैमरा आईपी बेस्ड है। जानकारी के मुताबिक आरोपी डायरेक्टर 20 दिन से मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग देख रहा था। पुलिस डायरेक्टर के मोबाइल लैपटॉप आदि की भी जांच कर रही है।