रायपुर पुलिस की नाक के नीचे से फरार हुआ हेराइन तस्कर, बाथरूम जाने का बहाना बनाकर भागा

Heroin Smuggler Absconded रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर हड़कंप मच गया। एक दिन पहले ही हेरोइन चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार अंतर्राज्यीय तस्कर अमृतपाल सिंह थाने से फरार हो गया। आरोपी पंजाब का रहने वाला है और उसके साथ धर्मेंद्र सिंह नामक दूसरा तस्कर भी गिरफ्तार हुआ था।

पेट दर्द का बनाया बहाना

Heroin Smuggler Absconded आरोपी ड्रग्स नहीं मिलने से बार बार पेट दर्द की बात कह रहा था और टायलेट जाने की मांग कर रहा था। थाना स्टाफ ने आरोपी को अकेले ही टायलेट जाने दिया, और आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। आरोपी ने भागने के लिए रिंग रोड या हाइवे का सहारा लिया जिससे उसके शहर से बाहर पहुंचने की आशंका है।

Heroin Smuggler Absconded आरोपी के पास से हेरोइन हुई थी बरामद

Heroin Smuggler Absconded बता दे की पुलिस ने मंगलवार को अमृतपाल सिंह और धर्मेंद सिंह गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 12 दशमलव 69 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की थी। पूछताछ के दौरान आरोपी अमृतपाल ने पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाबी हासिल कर ली। फरार तस्कर की तलाश में पुलिस जुट गई है। इस घटना ने पुलिसिया निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।