Heavy Rain Alert : छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी, इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert : छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हैं, मौसम विभाग ने दोपहर के बाद छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. पिछले तीन दिन से छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिससे नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील जारी की गई है. बस्तर संभाग में भी बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है.

13 फीसदी ज्यादा बारिश

इन जिलों में बारिश का अलर्ट 

  • बीजापुर
  • दंतेवाड़ा
  • बलरामपुर
  • सूरजपुर
  • कोरिया
  • जांचगीर चांपा

Heavy Rain Alert :  बस्तर संभाग में भी तेज बारिश की उम्मीद 

Heavy Rain Alert :  बस्तर संभाग में भी मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की उम्मीद जताई है. पिछले दो दिनों से यहां लगातार अच्छी बारिश हो रही है, जबकि मानसून की शुरुआत में भी छत्तीसगढ़ के बस्तर में ही झमाझम बारिश शुरू हुई थी. लगातार बारिश की वजह से बस्तर के लगभग सभी जिलों में नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं. कुछ दिनों पहले बारिश की वजह से कई गांवों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया था. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान भी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, राजपुर, दुर्ग जिले में भी भारी बारिश हुई है. जबकि यहां भी आने वाले दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है.

You may have missed