छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार: प्रदेश में 30 जून से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी, लोगों को अलर्ट रहने की सलाह

Heavy Rain Alert: छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून (Monsoon) पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के रायपुर (Raipur), बिलासपुर (Bilaspur), सरगुजा (Sarguja), बस्तर (Bastar) और दुर्ग संभाग (Durg Division) समेत कई जिलों में 30 जून से अति भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है। इसके चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव क्षेत्र बनेगा

Heavy Rain Alert: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश (Bangladesh) और उससे सटे पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) सक्रिय है। इसके असर से बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के उत्तर भाग में अगले 24 घंटों में नया कम दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है। यह सिस्टम धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा और बारिश को और तेज करेगा।

झारखंड से होते हुए छत्तीसगढ़ तक फैली द्रोणिका

पूर्व-पश्चिम द्रोणिका (Trough Line) झारखंड (Jharkhand) से उत्तर छत्तीसगढ़ (North Chhattisgarh) होते हुए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) तक जा रही है। इससे छत्तीसगढ़ में मानसून की गति और तेज होगी। इसके कारण प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मूसलाधार बारिश के आसार हैं।

रायपुर और बिलासपुर में तेज आंधी और पानी का अलर्ट

Heavy Rain Alert: राजधानी रायपुर (Raipur) और बिलासपुर (Bilaspur) में तेज आंधी और पानी (Thunderstorm) की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन राजधानी में आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी। रायपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

बलरामपुर में रिकॉर्ड बारिश

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। बलरामपुर (Balrampur) जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे वहां का बारिश ग्राफ काफी ऊपर चला गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार जून महीने में सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद है।

Heavy Rain Alert: लोगों को अलर्ट रहने की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिना वजह बाहर न निकलने की सलाह दी है। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। प्रशासन ने भी आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट कर दिया है।