Heavy Rain Alert: प्रचंड रूप दिखाएगा मानसून! छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी
Heavy Rain Alert: रायपुर। जून माह में पिछड़ने के बाद जुलाई महीने में छत्तीसगढ़ में मानसून की मेहरबानी काफी अच्छी रही है और बीते 63 दिनों में ही प्रदेश भर में 638.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि अभी तक 594.6 मिमी बारिश होना था। इस प्रकार अभी तक सामान्य से सात प्रतिशत बारिश ज्यादा हो गई है। बीजापुर में प्रदेश भर में सर्वाधिक बारिश 1441.2 मिमी हुई है, जो सामान्य से 110 प्रतिशत ज्यादा है।
Heavy Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी तथा उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश भी हो सकती है। हालांकि रविवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधि थोड़ी कम रहेगी। विभाग ने सूरजपुर व बलरामपुर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
Heavy Rain Alert:
Heavy Rain Alert: मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट व 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
अगस्त में भी अच्छी बारिश के आसार
जुलाई के बाद अगस्त का महीने में भी प्रदेश में मानसून की मेहरबानी बढ़ने वाली है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी तक हुई बारिश की स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि अगस्त के महीने में ही प्रदेश में होने वाली औसत बारिश पूरी हो जाएगी। जिन क्षेत्रों में अभी भी बारिश की स्थिति ठीक नहीं,वहां भी इस महीने अच्छी बारिश की उम्मीद बनी हुई है।