ऑफिस में घुसकर हेडमास्टर ने महिला अधिकारी को पीटा, उठाकर टेबल पर पटका फिर की ऐसी हरकत

Head Master Beat Up A Woman BEO रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर इलाके में एक महिला अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। एक हेडमास्टर ने महिला बीईओ (BEO) से मारपीट की है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला और हेडमॉस्टर के बीच ऑफिस के अंदर पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होती है उसके बाद अचानक हाथापाई होने लगती है। इसी दौरान गुस्से में हेडमास्टर ने महिला अधिकारी को टेबल पर पटककर गला दबा दिया।

सोमवार की है घटना

Head Master Beat Up A Woman BEO जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार की है। परसदा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल के हेड मास्टर राजन बघेल अपने सीआर में श्रेणी की मार्किंग कराने के लिए बीईओ ऑफिस गए थे। अपना काम करवाने के लिए वह बीईओ धनेश्वरी साहू पर दबाव बनाने लगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद वहां मौजूद स्टॉप ने राजन बघेल को कमरे से बाहर किया। उसके बाद दोबारा राजन बघेल महिला अधिकारी के पास पहुंचे।

वायरल वीडियो में क्या है ?

Head Master Beat Up A Woman BEO वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, हेडमास्टर राजन की बीईओ धनेश्वरी के साथ बहस हो रही है। उसके बाद अचानक गुस्से में हेड मास्टर ने टेबल पर फाइल फेंक दी। दोनों ने एक दूसरे के सामने फाइल पटक दिया। हेड मास्टर ने महिला BEO के साथ धक्कामुक्की करते हुए उनके सिर पर फाइल मार दिया और उनका गला दबा दिया। इस दौरान ऑफिस का दूसरा स्टॉफ भी पहुंच गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने बीच बचाव किया। जिसके बाद राजन को पकड़कर कमरे से बाहर ले गए।

बीईओ धनेश्वरी साहू के बाए गला में चोट आई है।

Head Master Beat Up A Woman BEO हेडमास्टर को विभाग ने किया निलंबित

घटना के बाद रायपुर संभागीय संयुक्त संचालक ने हेडमास्टर राजन कुमार बघेल को निलंबित कर दिया है। वहीं, महिला अधिकारी ने हेड मास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला अधिकारी की शिकायत पर हेड मास्टर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। महिला अधिकारी ने कहा कि हेड मास्टर जबरन गलत काम कराने का प्रेशर बना रहे थे। फिलहाल इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।

You may have missed