‘जेल नहीं जाना है तो मेरे साथ सेक्स करो’, मनचले दारोगा ने की ऐसी डिमांड, वीडियो भी आया सामने
Bihar Police viral video समस्तीपुर: ‘जेल नहीं जाना है तो मेरे साथ संबंध बनाओ।’ बिना लाग-लपेट के दारोगा ने लड़की के सामने सीधे-सीधे शर्त रखी। मगर, लड़की दारोगा से होशियार निकली उसने पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने में तैनात दारोगा मोहम्मद बलाल खान पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। ये युवती एक मामले में आरोपी है और दारोगा मोहम्मद बलाल खान उस मामले की जांच कर रहे हैं। आरोप है कि दारोगा ने पूछताछ के बहाने युवती को पहले थाने बुलाया और फिर अपने किराए के घर ले गया, जहां उसने उसके साथ सेक्स की डिमांड की। गंदा काम करने की कोशिश की। युवती ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।