Advertisement Carousel

आज धूमधाम से मनाया जा रहा है छत्तीसगढ़ का पहला तिहार ‘हरेली’, CM हॉउस में भव्य आयोजन, लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति

Hareli Tihar: छत्तीसगढ़ में त्योहारों की शुरुआत ‘हरेली’ से होती है. आज प्रदेश में धूम-धाम से हरेली तिहार मनाया जा रहा है. वहीं सीएम CM हॉउस में विशेष आयोजन किया जाएगा. जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कृषि यंत्रों एवं औजारों की पूजा करेंगे, जो हरेली पर्व की मुख्य परंपरा रही है.

जानिए क्या है हरेली?