सिर पर बेटी की शादी, 5 लाख उधार लिए पर वापस नहीं कर रहा, बुजुर्ग ने दी जान
Gwalior News ग्वालियर में उधार दिए 5 लाख रुपए वापस नहीं मिलने से परेशान एक बुजुर्ग ने पुल से कुदकर अपनी जान दे दी. इस बात का खुलासा मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में हुआ है. इसमें उधार दिए गए व्यक्ति के पैसे वापस नहीं लौटाने और उल्टा उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था. बुजुर्ग अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा वापस मांग रहा था. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
Gwalior News
दरअसल, मुरैना जिले के सबलगढ़ में रहने वाले पुरुषोत्तम सिंह ग्वालियर में रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था. वह अपने घर से ड्यूटी करने के लिए निकला था. लेकिन उन्होंने रेलवे के पड़ाव पुल से कूदकर अपनी जान दे दी. रेलवे ट्रैक पर उनकी लाश को देख राहगीरों ने इसकी सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी. रेलवे ट्रैक पर लाश होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को देखकर जांच पड़ताल की तो उसकी जेब से दो पेज का एक सुसाइड नोट मिला.