कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए तैनात एक शासकीय शिक्षक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है बिलासपुर के रहने वाले एक शिक्षक की ड्यूटी ट्रेन से स्टेशन आने वाले श्रमिकों को आइसोलेशन सेंटर तक ले जाने के लिए लगाई गई थी.. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों की ड्यूटी लगातार स्टेशन पर लगाई गई थी और बाद में उन्हें आइसोशन सेंटर भेज दिया गया इंसुलेशन सेंटर में उनकी तबीयत बिगड़ने पर चेकअप कराया तो शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, बताया जा रहा है कि शिक्षक बिलासपुर तिफरा के रहने वाले हैं और अब उन्हें बिलासपुर की भर्ती कराया जा रहा है छत्तीसगढ़ में शिक्षक के संक्रमित होने का यह पहला मामला है जबकि अभी तक अजय में अस्पताल में लैब अटेंडेंट, नर्सिंग स्टाफ,नर्स, वार्ड बाय के कोरना से संक्रमित होने का मामला सामने आ चुका है.. ह छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ समेत अलग-अलग संघो ने इस पर आक्रोश जताते हुए सरकार को शिक्षकों की सुरक्षा के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा बीमा की मांग की है

where to buy medrol without a prescription – pregabalin 75mg canada buy aristocort generic
buy desloratadine medication – loratadine order buy generic priligy 90mg
legitimate canadian pharmacies online
order misoprostol 200mcg sale – buy diltiazem online cheap diltiazem pills
purchase zovirax pill – zovirax 400mg ca purchase crestor generic
cost domperidone – brand flexeril 15mg order flexeril sale
goodrx sildenafil