Government Job: छत्तीसगढ़ में 19 विभागों में 8971 पदों पर बंपर भर्ती, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिया बड़ा अपडेट

Govt Jobs in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने युवाओं को लेकर गुड न्यूज दी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन में बड़े पैमाने पर युवाओं के भर्ती की प्रकिया शुरू हो गई है. सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर अब तक लगभग 19 विभागों में 8971 पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है. इसकी जानकारी सीएम विष्णुदेव साय ने X पर पोस्ट करते हुए दी है.

मेधावी छात्रों के लिए सुनहरा अवसर 

Govt Jobs in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशव मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण, विद्युत निरीक्षक कार्यालय एवं न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में कुल 151 पदों पर भर्ती को स्वीकृति दी है. इन नई भर्तियों से न केवल विभागों की दक्षता और कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को नई दिशा और गति भी मिलेगी. अब तक हमारी सरकार ने 19 विभागों में कुल 8971 पदों पर भर्ती को स्वीकृति दी है, जो प्रदेश के मेधावी छात्रों को, शासकीय सेवा के उनके सपने को साकार करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है. प्रदेश के होनहार युवा, अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी मेहनत और लगन से तैयारी करें. हमारी सरकार आपके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.”

3 विभागों में भर्ती का रास्ता साफ

Govt Jobs in Chhattisgarh: बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर वित्त विभाग ने आज नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में 96 पद, विद्युत निरीक्षक कार्यालय में 27 और न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला ( UFSL) में वैज्ञानिक अधिकारी के 28 रिक्त पदों पर भर्ती को स्वीकृति दे दी है. इस तरह कुल मिलाकर तीनों विभागों में 151 विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रकिया का रास्ता साफ हो गया है.

 

Govt Jobs in Chhattisgarh सीएम के निर्देश के बाद मिली स्वीकृति

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय लगातार प्रदेश के युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार में नए अवसर प्रदान करने के लिए कार्य कर रहे हैं. सीएम साय की पहल पर पुलिस विभाग सहित अन्य शासकीय भर्तियों में युवाओं के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट भी दी जा ही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, गृह विभाग, विधि विभाग, आदिम जाति कल्याण, वन एवं पर्यावरण विभाग, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, एनआरडीए, विद्युत विभाग अपने-अपने विभागों में भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने में लग गए हैं. इससे छत्तीसगढ़ के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.