राजधानी में आज बंद रहेंगे सरकारी व प्राइवेट स्कूल, शिक्षा मंत्री ने खुद दी जानकारी

Schools Will Remain Closed राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हो रही है, जिस कारण जगह-जगह जमाव की स्थिति बन गई है। आज मात्र एक घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद कई इलाकों में जल भराव हो गया और मौसम विभाग को ‘रेड अलर्ट’ जारी करना पड़ा। इसके अलावा, आज दिल्ली में जगह-जगह जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। वहीं, बच्चों के हितों को देखते हुए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आतिशी ने बताया कि आज शाम को बहुत भारी वर्षा होने तथा आज भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर, सभी स्कूल – सरकारी एवं निजी – कल बंद रहेंगे।

You may have missed