पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी प्रेमी को पड़ी भारी.. प्रेमिका ने तवे से पीट पीटकर उतार दिया मौत के घाट
Girlfriend Killed Boyfriend गुरुग्राम। तवा मारकर प्रेमी की हत्या करने की आरोपित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी द्वारा महिला की जिंदगी में ज्यादा दखल अंदाजी करने के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।पानीपत के बापोली निवासी विक्की गांव टिकरी स्थित एक कॉलोनी में किराए पर रहता था। विक्की के कमरा खुला होने पर वहां से गुजर रही महिला ने आवाज दी। लेकिन जब कोई नहीं आया तो महिला अंदर गई तो उसने विक्की का खून से लथपथ शव पड़े देखा। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई।
Girlfriend Killed Boyfriend
विक्की के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि विक्की करीब आठ साल से गुरुग्राम में एक युवती के साथ रह रहा था। वह यहां एक निजी अस्पताल में नौकरी करता था। मृतक के भाई की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया और छानबीन शुरु कर दी।मामले में सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्जुन देव की टीम ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाली महिला को गांव घाटा से काबू कर लिया। जिसकी पहचान गुरुग्राम के अशोक विहार निवासी 34 वर्षीय नीतू उर्फ निशा के रुप में हुई। जो फिलहाल बहरमपुर, गुरुग्राम में रहती है।
Girlfriend Killed Boyfriend आरोपित महिला पुलिस को बताया कि विक्की कच्ची कॉलोनी गांव टीकरी में पेट केयर का काम करता था। नीतू और विक्की करीब 5-6 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। विक्की अब नीतू की जिन्दगी में ज्यादा दखल देने लगा था। जिसके कारण यह विक्की से अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी। बीती रात को नीतू व नीतू का भाई ने विक्की के साथ उसके कमरे में शराब पी।
Girlfriend Killed Boyfriend विक्की ने नीतू के परिवार के बारे में गालियां दी तो नीतू के भाई व विक्की के बीच हाथा पाई हुई। इसी दौरान नीतू ने घर में रखे तवे से विक्की के गले व सिर पर वार किए जिसके कारण विक्की की मृत्यु हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए वह विक्की का फोन लेकर भाग गई।