युवक की शादी तय हुई तो प्रेमिका ने उसका प्राइवेट पार्ट ही काट दिया, उसके बाद जानिए क्या हुआ
Girlfriend Cuts Boyfriend’s Private Part उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर अपने प्रेमी का गुप्तांग काटकर खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला. आरोपी प्रेमिका ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब उसने धोखे से अपने प्रेमी को मिलने के लिए एक होटल में बुलाया था. उसी दौरान किसी धारदार हथियार से प्रेमिका ने प्रेमी के गुप्तांग पर हमला कर दिया. इसमें प्रेमी के साथ-साथ आरोपी प्रेमिका भी इस घटना में घायल हो गई. हालांकि, उसे ज्यादा चोट नहीं आई है. अपराध की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रेमी-प्रेमिका को लहूलुहान हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्रेमी की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया.
आठ सालों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
Girlfriend Cuts Boyfriend’s Private Part बताया जा रहा है इस घटना में घायल प्रेमी और प्रेमिका के बीच पिछले 8 साल से प्रेम संबंध चल रहा था, लेकिन अचानक प्रेमी की शादी दूसरी जगह तय होने पर गुस्साई प्रेमिका ने इस खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया. दरअसल, चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव निवासी एहतशाम उर्फ बबलू और एक युवती के बीच पिछले 8 साल से प्रेम संबंध चल रहा था, लेकिन इसी बीच प्रेमी एहतशाम की शादी मेरठ जनपद के गांव सिवाल खास में एक युवती के साथ तय हो गई. बताया ये भी जा रहा है कि 15 दिन पूर्व प्रेमी की सगाई होने से नाराज प्रेमिका ने रविवार को प्रेमी एहतशाम को मिलने के बहाने से सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में बुलाया था. उसी दौरान दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ और प्रेमिका ने किसी धारदार हथियार से प्रेमी के गुप्तांग पर हमला बोल दिया.
प्रेमी का गुप्तांग नहीं काटना चाहिए था, लड़ाई भले ही कुछ भी हो। मुजफ्फरनगर में 8 साल के अफेयर के बाद दूसरी जगह शादी करने की तैयारी में था एक प्रेमी। प्रेमिका ने अंतिम बार मिलने के लिए बुलाया और प्राइवेट पार्ट काट दिया। इसके बाद युवती ने खुद की कलाई काटकर आत्महत्या करने की भी… pic.twitter.com/INsuwS7MjS
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) December 22, 2024
Girlfriend Cuts Boyfriend’s Private Part इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आज शाम थाना सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पर यह सुचना प्राप्त हुई कि एक लड़का-लड़की के बीच में झड़प हो गई है, जिसमें लड़की ने लड़के के प्राइवेट पार्ट को कट कर दिया है और उसे लड़की के हाथ में भी चोट लगी है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. इन दोनों को अस्पताल लाया गया. अभी तक जो प्राथमिक सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है उसके अनुसार, दोनों ही चरथावल के रहने वाले हैं. लड़का और लड़की के बीच में काफी टाइम से रिलेशनशिप चल रहा था. लड़की का यह कहना है कि इस लड़के ने कहीं और अपनी शादी फिक्स कर ली थी, जिसको लेकर यह लड़की बहुत ज्यादा नाराज थी.