प्रेमी से झगड़ा कर रेलवे ट्रैक पर कूदी महिला…सामने से आ रही थी ट्रेन, कटकर हुई मौत
Girlfriend Commits suicide उत्तर प्रदेश के आगरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला जब ट्रेन के आगे कूदी तब उसके साथ वहां उसका प्रेमी भी मौजूद था। लेकिन प्रेमी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। वह मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Girlfriend Commits suicide जानकारी के मुताबिक,मृतक महिला की शिनाख्त भारती के रूप में हुई है। भारती लोहा मंडी की रहने वाली थी। 38 वर्षीय भारती का विवाह धर्मेंद्र नाम के युवक से हुआ था। उसके दो बच्चे थे। धर्मेंद्र की मौत के कुछ सालों बाद उसका एक लड़के के साथ अफेयर हो गया। भारती पिछले 2 सालों से अपने प्रेमी किशोर के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। 27 मई की सुबह किशोर घर से निकल कर बाहर कहीं शराब पीने चला गया। उसके शराब पीकर आने पर दोनों की काफी लड़ाई हुई। भारती ने उससे कहा कि वह राजा की मंडी स्टेशन पर मरने जा रही है।
अचानक प्लेटफॉर्म से ट्रेन की पटरी पर उतरी महिला
उसके बाद गुस्से में भारती पास के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पहुंच गई। उसके पीछे-पीछे किशोर भी आ गया और दोनों एक बेंच पर बैठकर लड़ने लगे। तभी अचानक भारती प्लेटफार्म से ट्रेन की पटरियों पर कूद गई और पीछे से आ रही केरला एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। भारती के प्लेटफार्म पर कूदने पर किशोर ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। जब भारती ट्रेन की चपेट में आ गई, तब वह वहां से भाग गया।
आगरा :- प्रेमी से लड़कर ट्रैक पर कूदी महिला
ट्रेन से कटकर हुई मौत, प्रेमिका को कटते हुए देखता रहा प्रेमी, बचाने की नहीं की कोशिश
आरपीएफ टीम ने गंभीर हालत में महिला को अस्पताल भेजा
लोहामंडी राजा मंडी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 का मामला pic.twitter.com/k8MagFxjis— Yashpal Singh Sengar यशपाल सिंह सेंगर (@YASHPALSINGH11) May 27, 2024
प्रेमी को डराने के लिए रेलवे ट्रैक पर उतरी थी
जीआरपी क्राइम के इंस्पेक्टर यादराम ने बताया कि महिला के प्रेमी किशोर का कहना है कि भारती उसे डराने के लिए रेल की पटरियों पर कूदी थी। उस समय सुबह के 11 बज रहे थे इतने में पीछे से केरला एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई और भारती उसकी चपेट में आ गई। हालांकि, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भारती ने वापस प्लेटफॉर्म पर चढ़ने का प्रयास किया था, लेकिन केरला एक्सप्रेस का राजा की मंडी पर स्टॉप नहीं था।
Girlfriend Commits suicide हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मौत
इसलिए ट्रेन की स्पीड भी तेज थी। केरला एक्सप्रेस की चपेट में आने से भारती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके पेट और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया और भारती को सरोजिनी नायडू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।