क्लास में बर्थडे मनाया तो टीचर ने लगा दी फटकार, घर जाकर छात्रा ने कर लिया सुसाइड
Girl Student Commits Suicide तेलंगाना के भूपालपल्ली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां 19 साल की छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी. वो भी इसलिए क्योंकि क्लास में टीचर ने उसे सरेआम डांट दिया था. घटना कलवापल्ली इलाके की है. मृतक छात्रा की पहचान बी वैष्णवी के रूप में हुई है.
Girl Student Commits Suicide जानकारी के मुताबिक, छात्रा एक कॉलेज से किसी विषय में डिप्लोमा कोर्स कर रही थी. हाल ही में उसने क्लास में दोस्तों के साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाया था. जिसे लेकर टीचर ने उसे सबके सामने डांट दिया था. बस इसी बात से वैष्णवी परेशान रहने लगी थी. 17 मार्च के दिन उसने घर में ही कीटनाशक खा लिया. उस समय वैष्णवी के माता-पिता घर पर नहीं थे. जैसे ही वो घर लौटे तो उन्होंने पाया कि वैष्णवी बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है.
Girl Student Commits Suicide
Girl Student Commits Suicide पिता नरसिम्हुलु उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां छात्रा का इलाज चला. लेकिन शुक्रवार को छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने फिलहाल छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में जांच जारी है. वहीं, परिजनों का बेटी की मौत के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है.