जिले में 83 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त: पुलिस ने लहान किया नष्ट; मकान और दुकान में बनाई जा रही थी अवैध शराब

बलौदाबाज़ार Action Against Illegal Liquor : गिधौरी: थाना गिधौरी पुलिस ने ग्राम नवरंगपुर में अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 83 लीटर अवैध महुआ शराब और बिक्री रकम ₹300 जब्त की गई है।

Action Against Illegal Liquor :

Action Against Illegal Liquor :इसके अलावा, पुलिस ने महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले 1200 किग्रा. महुआ पास (लहान) को भी बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग ₹8400 है। पुलिस ने मौके पर ही इसे नष्ट कर दिया।

Action Against Illegal Liquor : आरोपी नरेंद्र कुमार (36) निवासी ग्राम नवरंगपुर के खिलाफ अपराध क्र. 195/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।