भूतेश्वर मंदिर में लेजर लाइट के रंग बिरंगी किरणों ने बिखेरी शिव महिमा की छटा, भक्तिमय डीजे साउंड शो में मंत्रमुग्ध होकर झुमे शिवभक्त

Gariyaband Bhuteshwar Mahadev सावन के अंतिम रविवार की रात्रि गरियाबंद स्थित प्रसिद्ध भूतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्रद्धा और भक्ति का एक अद्भुत संगम देखने को मिला। यहां आयोजित लेजर लाइट शो और डीजे भक्ति संध्या ने शिव भक्तों को ऐसा भावविभोर कर दिया कि 5000 से अधिक श्रद्धालु शिवलिंग के समक्ष नृत्य करने को विवश हो उठे।

Gariyaband Bhuteshwar Mahadev शिवलिंग के विशाल स्वरूप पर जब लेजर लाइट के माध्यम से भगवान शिव के विभिन्न रूपों की आकर्षक आकृतियाँ उभारी गईं, तो दर्शकों ने रोमांच और भक्ति का अद्वितीय अनुभव किया। इस आयोजन के दौरान लगातार चार घंटे तक हिंदी और छत्तीसगढ़ी भक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई, जिस पर कांवरिया और श्रद्धालु थिरकते नजर आए।

इस शो के दौरान की गई विशेष आतिशबाजी ने रात को और भी दिव्य बना दिया। दूर-दूर से आए कांवरियों ने अपनी-अपनी आस्था के अनुसार भगवान शिव से आशीर्वाद लिया और भक्ति में लीन हो गए।

Gariyaband Bhuteshwar Mahadev

Gariyaband Bhuteshwar Mahadev इस भव्य आयोजन का श्रेय जाता है भूतेश्वरनाथ युवा भंडारा समिति को, जिसके संयोजक प्रकाश सोनी और भावेश सिन्हा ने बताया कि समिति ने पिछले चार रविवारों को लगातार 20-20 हजार शिव भक्तों के लिए भंडारा आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि कांवरियों के लिए विशेष इंतजाम भी समिति द्वारा किए गए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। भक्ति, उत्साह और श्रद्धा से परिपूर्ण यह आयोजन गरियाबंद के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और भी समृद्ध करता है।