कांंग्रेस विधायक के बेटे की गाड़ी से मिला 150 किलो गांजा
Former MLA Kismatlal Nand : पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद के बेटे अंकित नंद की गाड़ी से लाखों की कीमत के लगभग 150 किलो गांजा ओडिशा बार्डर से तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। पुलिस ने गाड़ी और गांजे को तो जब्त कर लिया, लेकिन ड्राइवर फरार हो गया।
Former MLA Kismatlal Nand
Former MLA Kismatlal Nand पुलिस को मिले इनपुट पर सारंगढ़ जिले के डोगरिपाली थाना पुलिस ने अपनी टीम तैनात कर रखी थी। घेराबंदी के दौरान एक सफ़ेद रंग की इन्नोवा क्रिस्टा को रोकने का प्रयास किया गया,गाड़ी नंबर CG06GY8111 के ना रुकने पर उसका पीछा करने के दौरान गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर जंगल में फरार हो गया।
Former MLA Kismatlal Nand गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें करीब 150 किग्रा गांजा रखा पाया गया,जिस पर उक्त गांजा और इन्नोवा क्रिस्टा वाहन को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना डोंगरीपाली में अपराध क्रमांक 70/24 धारा 20 b एन डी पी एस कायम कर विवेचना की जा रही है।
सरायपाली से कांग्रेस के विधायक थे किस्मत लाल नंद
2019 में सरायपाली के कांग्रेस से विधायक बने किस्मतलाल नंद तब चर्चा में आए जब वे वोटों के सबसे बड़े अंतर से जीते। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 52,288 वोटों से हराया। पुलिस की नौकरी छोड़ राजनीति में आए नंद को 2023 में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। वे बागी होकर जोगी कांग्रेस से लड़े और उनकी जमानत जब्त हो गई।