जेल में भारी कीमत चुकाकर महिला अधिकारियों से शारीरिक संबंध बनाते हैं गैंगस्टर्स, पकड़ी जा चुकी है एक फीमेल जेलर

Gangsters have physical relations with female officers :  जेलों की दुनिया बड़ी रहस्यमयी होती है। जेलों में क्या होता है, इसका जवाब सिर्फ जेलरों और कैदियों के पास होता है। हालांकि जेलों की दुनिया से जुड़ीं कई हैरान कर देने वाली खबरें सामने आ चुकी हैं। ब्रिटेन में एक महिला अधिकारी का एक कैदी के साथ शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। अब एक कैदी ने जो दावा किया है वो चौंकाने वाला है।

डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जेल में बंद गैंगस्टरों ने दावा किया है कि उन्होंने जेल में सेक्स के लिए महिला जेल अधिकारियों को 2,000 पाउंड ( दो लाख से अधिक) तक का भुगतान किया है। बताया गया कि यह जानकारी जेल के कैदियों और अपराधियों के बीच की गई टिकटॉक चैट (टिकटॉक भारत में बैन है) से सामने आई है।

कैदी का बड़ा दावा, जेल अधिकारियों पर बड़ा आरोप 

Gangsters have physical relations with female officersएक अल्बानियाई पूर्व अपराधी ने दावा किया है कि ‘हम अल्बानियाई लोग 2 लाख देकर महिला जेल अधिकारियों के साथ सेक्स करते हैं। बताया गया कि मर्डर के आरोप में जेल में बंद एक 32 साल के कैदी ने शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो लाइव शेयर किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैदियों का कहना है कि वह ऐसा इसलिए करते हैं, जिससे उनकी सजा और ना बढ़ाई जाए और अधिकारी बाहर निकलने में मदद करें।

वायरल हो चुका है महिला जेल अधिकारी का वीडियो

30 वर्षीय लिंडा डी सूसा अब्रेउ नाम की पूर्व महिला जेल अधिकारी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कैदी के साथ जेल में ही यौन संबंध बनाती दिखाई दी थी। वीडियो वायरल होने के बाद उस पर केस दर्ज किया और कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां उसे जमानत भी मिल गई है। हालांकि मामले की जांच भी भी चल रही है।

Gangsters have physical relations with female officers

आशंका जताई गई थी कि जिस महिला अधिकारी पर कैदियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा है, उसका किसी अडल्ट साइट पर अकाउंट भी हो सकता है। जहां वह वीडियो शेयर करती होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व महिला अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स को डिलीट कर दिया है।