तेज बजा DJ तो खैर नहीं, पहले समझाएगी, नहीं माने तो रायपुर पुलिस ले जाएगी सिस्टम, गाइडलाइन जारी

Ganesh Utsav 2024 रायपुर में गणेश उत्सव को लेकर प्रशासन की तैयारी तेज हो गई हैं. अब यहां तेज आवाज में डीजे बजाने पर जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा. इसको लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं. तेज डीजे बजने पर पहली बार पुलिस आके समझाएगी, लेकिन फिर भी नहीं मानने पर पुलिस डीजे को उठाकर ले जाएगी. उस पूरे सिस्टम को राजसात कर लिया जाएगा.

Ganesh Utsav 2024

Ganesh Utsav 2024 रायपुर में प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि आवासीय क्षेत्रों में 55 डेसिबल से अधिक साउंड में डीजे बजाने पर कार्रवाई होगी. अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने एक दिन पहले डीजे संचालकों की बैठक ली थी. नियमों के उल्लंघन पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई भी होगी.

इन नियमों का करना होगा पालन

  • जिला प्रशासन की ओर से सभी समितियों कोगणेश उत्सव के आयोजन को प्रतिनिधियों ने दौरान एनजीटी के जारी निर्देशों का पालन करना होगा।
  • नियमो के अनुसार मूर्ति के विसर्जन प्रक्रिया और पॉलिथीन के उपयोग को लेकर विशेष निर्देश दिए गए।
  • साथ ही सभी पंडालो पर सुरक्षा के लिहाज से पंडालों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ वालंटियर रखना होगा।
  • गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित स्थानों पर किया जाए और पर्यावरणीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केवल बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों का उपयोग करना होगा।
  • पॉलिथीन थैलियों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • किसी भी प्रकार की गंदगी या प्रदूषण की स्थिति में समिति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • किसी भी उल्लंघन के मामले में संबंधित समितियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उनपर कार्रवाई की जाएगी।
  • उत्सव के दौरान चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान

Ganesh Utsav 2024 बैठक में यह भी तय किया गया कि गणेश उत्सव के दौरान स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा ।

You may have missed