राजधानी रायपुर में 4 पुलिस वाले 7 दिन करेंगे बर्तन साफ,किसने दी ये अनोखी सजा और क्यों मिली? जानिए यहां
Four Policemen Cleaning Utensils रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्राइवर की पगड़ी गिराने और मारपीट करने के मामले में पुलिसकर्मियों ने अब सिख समाज से माफी मांगी है. इसके बाद अब सिख समाज ने चारों सिपाहियों को 7 दिन तक गुरुद्वारा में सेवा करने को कहा है. दरअसल, 8 जून को सिख समाज के ड्राइवर बहादुर सिंह से 4 सिपाहियों ने बाल खींचकर मारपीट की थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.
Four Policemen Cleaning Utensils सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सिख समाज ने इस घटना की जमकर निंदा की थी. गृहमंत्री और एसएसपी से भी मामले की शिकायत की गई थी. शिकायत के बाद एसएसपी ने सिपाही चंद्रभान सिंह भदौरिया, सुरेंद्र सिंह सेंगर, रविन्द्र सिंह राजपूत और दानेश्वर साहू को सस्पेंड कर दिया था.
8 जून को क्या हुआ था
Four Policemen Cleaning Utensils दरअसल, रायपुरके टिकरापारा इलाके में बने इंटरस्टेट बस स्टैंड में थाने के 4 सिपाही चंद्रभान सिंह भदौरिया, सुरेंद्र सिंह सेंगर, रविन्द्र सिंह राजपूत और दानेश्वर साहू ने एक सिख युवक की पहले पगड़ी गिराई. फिर बाल खींचकर जमकर मारपीट की. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो समाज के लोगों में गुस्सा फैल गया. इसके बाद सिख समाज के लोग शिकायत लेकर नेताओं से लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे. मामले ने तूल पकड़ा को आरोपी सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. हालांकि इस फैसले से सिख समाज खुश नहीं था.
Four Policemen Cleaning Utensils
इसके बार मारपीट करने वाले सिपाहियों ने गुरुद्वारे में मत्था टेककर अपनी गलती स्वीरकार की और सिख समाज से माफी मांगी. इसके बाद अपमान करने वाले आरोपी सिपाहियों को 7 दिनों तक गुरुद्वारे में सेवा करने को कहा गया.