Chhattisgah: चार युवतियां सड़क पर भिड़ीं, राहगीरों ने देखा हाई वोल्टेज ड्रामा, कैमरे में कैद हो गई सारी करतूत

Bilaspur Video Viral बिलासपुर में शुक्रवार को दबंगई का ऐसा नाजारा दिखा। जिससे लोग दंग रह गए। सरेहराह कुछ युवतियां के बीच लड़ाई झगड़ा करते दिखीं। इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। दरअसल, पुरी घटना शुक्रवार की शाम की बताई जा रहा है। जहां पर कपड़े की शॉप में काम करने वाली युवती के साथ मारपीट की घटना घट गई। इस घटना के दौरान सड़क के दूसरे छोर पर खड़े कुछ युवक अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया।

Sex Racket Busted : 5 युवती, 3 युवक और जिस्मफरोशी: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का काला कारोबार

Bilaspur Video Viral वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं मारपीट का कारण और युवतियां कहां की है। अब तक पता नहीं चल पाया है। राहगीरों के मुताबिक, सड़क पर चार लड़कियां आपस में बातचीत कर रहे थे। उसके बाद एक
युवती ने अचानक ही हाथ उठा दिया और फिर चार से पांच थप्पड़ दूसरी लड़की को जड़ दिए। इतना ही नहीं उसके बाद उसे धक्का दे कर जमीन पर गिरा दिया। लातों से भी पिटाई कर दी।

Bilaspur Video Viral

Bilaspur Video Viral मारपीट के बाद दूसरी युवती ने उंगली दिखाती नजर आई। बीच सड़क इन युवतियों के इस हाइवोल्टेज ड्रामा को देखने राहगीरों की भीड़ जुट गई। कुछ लोगों ने मामले को शांत कराने की भी कोशिश की है। युवती को छुड़ाया। जिसका विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

You may have missed