टिकट कटी तो अपनी ही पार्टी को निपटाने में लग गए पूर्व विधायक

अपनी पूरानी सीट के अलावा दूसरी सीट पर पार्टी के खिलाफ खड़ा किया प्रत्याशी

राजधानी में राष्ट्रीय पार्टी के पूर्व विधायक टिकट कटने से इतने नाराज हैं की पार्टी से गद्दारी पर उतर आए हैं और इस विधानसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी को निपटाने पर तुल गए हैं।

ऐसा नहीं है की पूर्व विधायक जी पिछला चुनाव जीते थे, जैसे की हम पूर्व विधायक कह रहे हैं तो साफ है की वे पिछला चुनाव हार चुके हैं।

चौंकने वाली बात है की पार्टी ने पूर्व विधायक को पार्षद, प्रवक्ता, विधायक, जिला अध्यक्ष सभी पदों से नवाजा लेकिन उसका लालच खत्म ही नहीं हो रहा है।


इसके पीछे दो कारण हैं,

असल में पूर्व विधायक जी चाहते हैं की जिस सीट से वे आते हैं वहां पार्टी का कोई दूसरा आदमी जीत न पाए भले इसके लिए कुछ भी करना पड़े।

दूसरा कारण यह वे चाहते हैं की वे जिस समुदाय से आते हैं वहां उनके अलावा कोई नेता न पनप पाए।


अब पूर्व विधायक अपने मंसूबे को पूरा करने गद्दारी तक कर रहा हैं। उक्त विधानसभा सीट पर एक समुदाए के वोटरों की संख्या काफी अधिक है, तो पूर्व विधायक जी उसी समुदाय की एक महिला कार्यकर्ता को माध्यम बना कर पार्टी प्रत्याशी को निपटाने में लग गए हैं। महिला कार्यकर्ता को नेता बनाने बैनर पोस्टर सामाजिक मीटिंग समेत सभी पर जमकर खर्च कर रहे हैं।

सिर्फ यहीं नहीं पूर्व विधायक ने एक वर्तमान विधायक के खिलाफ भी दूसरी सीट पर अपने ही एक आदमी को तीसरे मोर्चे से टिकट दिला दिया है, दिखावा कर रहे हैं की आम आदमी है मैं उससे जानता तक नहीं। लेकिन चैंबर से लेकर हर जगह उनकी जुगलबंदी देखकर सबको सब समझ आ रहा है।

वहीं पूर्व विधायक की हरकत देख समाज के युवाओं ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। युवाओं का खाना है की अपने रसूख और राजनीति की रोटी सेंकने पूर्व विधायक समाज के लोगों को बरगला रहा है। जिसके कारण दोनो राजनीतिक पार्टी के नेताओं से दूरी बनती जा रही है।


खैर शिकायत संगठन तक पहुंच चुकी है….और अब अति महत्वकांक्षी पूर्व विधायक को दूसरी सीट पर काम पर लगा दिया गया है…आने वाला समय ही बता पाएगा की पूर्व विधायक की गद्दारी पार्टी को कितना डैमेज करती है।

Former Mla backstabbing Candidate of his own party in assembly vidhansabha elections

51 Comments

  1. I’ve learn a few good stuff here. Certainly price bookmarking for revisiting. I surprise how so much effort you set to make such a great informative website.

  2. great post, very informative. I wonder why the other specialists of this sector do not notice this. You must continue your writing. I am confident, you have a great readers’ base already!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *