एमआईसी सदस्य रहे समीर अख्तर कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में हुए शामिल, लड़ेंगे चुनाव

रायपुर। Sameer Akhtar joined Aam Aadmi Party : आज रायपुर से पूर्व कांग्रेसी और 3 बार के रायपुर से पार्षद रह रह चुके समीर अख्तर ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। समीर अख्तर नगर निगम रायपुर के शहीद राजीव पांडे वार्ड से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
‘चरण वंदना नहीं करने पर नहीं मिला टिकट’
Sameer Akhtar joined Aam Aadmi Party : समीर अख्तर का कहना है कि विधानसभा लोकसभा एवं अन्य चुनावों में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में दिन रात प्रचार कर उन्हें जिताया है बावजूद इसके पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की चरण वंदना नहीं करने के कारण उन्हें इस बार वार्ड से टिकट नहीं दी गई है उन्होंने दोनों नेताओं पर यह स्पष्ट आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ और नेताओं के साथ गलत व्यवहार होने के कारण ही पार्टी विधानसभा चुनाव हारी है।
Sameer Akhtar joined Aam Aadmi Part तीन बार रह चुके हैं पार्षद
बतां दें कि समीर अख्तर रायपुर के शहीद राजीव पांडेय वार्ड 62 से 3 बार के पार्षद रह चुकें हैं और वर्तमान में भी वार्ड से पार्षद हैं,वे कांग्रेस से एम आई सी सदस्य भी रहें हैं।