सड़क हादसे में रायपुर के चार युवकों की मौत। एक्सीडेंट के पहले का वीडियो आया सामने

सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के एनएच-130 पर रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच दोस्तों की जान चली गई। रायपुर से मैनपाट घूमने निकले युवकों की तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। युवक मैनपाट जा रहे थे, उनमें से एक ने इंस्टाग्राम में लोकेशन पर मैनपाट टैग करते हुए वीडियो भी डाला है।

 

हादसे से जान गंवाने वाले युवक ने लगभग 2 बजे इंस्टाग्राम में वीडियो स्टोरी किया है। वीडियो कार के भीतर से सड़क में दिख रहा है कि स्क्रीन के पास म्यूजिक सिस्टम के पैनल में स्क्रीन लगी है। स्क्रीन में Yo Yo Honey Singh का वीडियो चल है। इस स्क्रीन से भी ध्यान भटकने की आशंका जताई जा रही है।


हाई स्पीड में थी कार
मृतकों के इंस्टाग्राम में जो वीडियो स्टोरी डाली गई है उसमें गाड़ी की स्पीड बताने वाला कांटा दिखाई दे रहा ही। कार की स्पीड 100 या 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी यह अंदाजा लगाया जा रहा है।

यहां देखिए वीडियो

रॉन्ग साइड से आ रहा था ट्रक
सुबह उजाला होने पर जो तस्वीरें सामने आई उसमें ट्रक रॉन्ग साइड यानी अपनी सड़क छोड़ कर सामने से आने वाले वाहनों की लेन में दिख रहा है। जिससे पता लग रहा है कि ट्रक ने गलत लेन में चलते हुए सामने से टक्कर मारी है।

Oplus_131072

कैसे हुआ हादसा?
रायपुर चंगोराभाठा
के पांच युवक शनिवार को घूमने के लिए निकले थे। पहले उनका प्लान जगदलपुर जाने का था, लेकिन रास्ते में मैनपाट की ओर रुख कर लिया। रविवार सुबह 5 बजे उदयपुर के गुमका एनएच-130 पर उनकी कार सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई।

घटना के वक्त सड़क पर घना कोहरा था, जिससे संभवतः कार चालक को ट्रक नजर नहीं आई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर बैठे सभी एयरबैग खुलने के बावजूद कोई बच नहीं सका।

मौके पर चार की मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गैस कटर की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान
मृतकों में राहुल, संजू, और दिनेश (सभी निवासी चंगोराभाटा) शामिल हैं। दो अन्य की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस मृतकों के परिवारों को सूचना देकर जांच में जुट गई है।

घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और घटना की विस्तृत जांच जारी है। यह हादसा सड़क सुरक्षा और सावधानी बरतने की जरूरत को एक बार फिर रेखांकित करता है।

 

Five boys of raipur died in car road accident Sarguja Ambikapur Chhattisgarh