Advertisement Carousel

रायपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पहला मर्डर। समता में दिन दहाड़े युवक की हत्या

रायपुर ।

रायपुर में गुरुवार को समय कॉलोनी में दिन दहाड़े लगभग 4 से साढ़े चार बजे के युवक की हत्या कर दी गई। रायपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद यह पहला मर्डर है।

समता कॉलोनी रेलवे पटरी के पास हाथी चौक के पास दुर्गेश ध्रुव की जांघ पर चाकू से जोरदार कई बार हमला किया गया । घाव गहरा होने के उसका काफी खून बह गया। सूत्रों के अनुसार दुर्गेश काफी देर तक वहां पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस आई और उसे अम्बेडकर अस्पताल ले गई। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Screenshot

c6ffd0e8-08bb-4e7d-ab2b-f302bbdde1bb

रायपुर कमिश्नरेट बनने के बाद लगातार गश्त बढ़ने, चाकूबाज़ों की परेड करवाई जा रही है। चेतावनी दी जा रही उसके बीच में हत्या की यह घटना बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।

First Murder in capital city Raipur

Commissionerate

Screenshot

इधर देर रात तक पुलिस स्निफर डॉग और Fsl टीम के साथ जांच करती रही। देर रात तक हत्या के आरोपी का पता नहीं चल पाया था। बड़े दावों के बीच हत्या होने पर पुलिस के अधिकारी मीडिया को बयान देने से भी बच रहे है।