Raipur Firing News : अपराधियों का पुलिस को चैलेंज, दिन दहाड़े कारोबारी पर फायरिंग, मच गया हड़कंप

रायपुर में एक बार फिर दिन।दहाड़े कानून व्यवस्था को अपराधियों द्वारा चैलेंज करने का मामला सामने आया है। तेलीबांधा थाने के ठीक पीछे बाइक सवार दो युवको ने कोयला कारोबारी पर गोली चला दी है। फायरिंग में कारोबारी पूरी तरह सुरक्षित है। पुलिस को पूरी आशंका है कि घटना डर फैलाने के लिए अंजाम दी गई है।

घटना को कानून व्यवस्था को चैलेंज के रूप में देखा जा सकता है क्योंकि कुछ दिन पहले ही लॉरेंस बिश्नोई जीने ने कुछ दिनों पहले।मीडिया हाउसेज को जो मेल किया था उसमें साफ लिखा था कि किसी को मरना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। अधिकारियों के अनुसार यह घटना डर फैलाने के लिए कि गई है। हथियार और आदमी की कमी नहीं है। झारखंड का हवाला देते हुए बिश्नोई के मेल में लिखा था कि उनको दरकिनार कर कोई झारखंड में काम नहीं कर सकता।

पुलिस को cctv फुटेज में। मिली फायरिंग करने वालों का फुटेज…

 

पल्सर बाइक में सवार थे दो युवक…हेलमेट पहने हुए थे दोनों युवक…

 

.,….. खबर अपडेट हो रही है..

You may have missed

Exit mobile version