राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े फायरिंग : जमीन विवाद को लेकर चली गोली, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Firing In Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

Firing In Raipur : दरअसल, जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दो राउंड फायरिंग की है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। पूरा मामला सिविल थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ है।

Firing In Raipur : दोनों के बीच फिर से विवाद

Firing In Raipur : इस जमीन को लेकर फाजिया मेमन और हरदयाल सिंह नाम के व्यक्ति से विवाद चल रहा है। सीमांकन से पहले हरदयाल ने फाजिया का ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया। जब फाजिया अपनी जमीन देखने पहुंची तो इस दौरान उसने ताला तोड़ दिया और जब अंदर गई तो हरदयाल को इसकी जानकारी हुई। इस दौरान दोनों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया।