महिला से फोन पर की अश्लील बातें, रिकॉर्डिंग सामने आई तो फंसे नेताजी, BJP जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

FIR Registered Against BJP District Vice President नरसिंहपुर में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल पर एक महिला से फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगा है. इसकी एक वाइस कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि इसमें कथित तौर पर संतोष पटेल की आवाज है. संतोष पटेल अपने पद की धौंस जमाकर महिला से मिलने के लिए दबाव बना रहे हैं. इस कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह मंगलवार रात की है.
बुधवार को सामने आई रिकॉर्डिंग
FIR Registered Against BJP District Vice President वायरल हो रही कॉल रिकार्डिंग मंगलवार रात की बताई जा रही है. बुधवार को इसके सामने आने के बाद संतोष पटेल ने बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पद से इस्ताफी दे दिया है. इधर, बुधवार शाम को महिला की शिकायत पर तेंदूखेड़ा थाने में संतोष पटेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 78(1) (ii) में केस दर्ज किया गया है.
‘झूठे आरोप लगाए जा रहे’
इस पूरे मामले में संतोष पटेल ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा लिखा है. इस्तीफे में संतोष पटेल ने कहा है कि मैं संतोष पटले निवासी सागौनी तेंदूखेड़ा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी जिले के उपाध्यक्ष पद पर हूं. मेरे ऊपर सोशल मीडिया पर किसी महिला से फोन पर बातचीत के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.
FIR Registered Against BJP District Vice President पुलिस जांच में जुटी
FIR Registered Against BJP District Vice President संतोष पटेल ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी दायित्वों से त्याग पत्र दे रहा हूं. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद जिला अध्यक्ष रामस्नेही पाठक ने कहा है कि संतोष पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अब पुलिस अपना काम कर रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.