‘शादी नहीं की तो बदनाम कर दूंगा…’ यूथ कांग्रेस नेता पर युवती से छेड़छाड़ और धमकी का आरोप

FIR on Sarthak Sharma: रायपुर। राजधानी रायपुर में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां यूथ कांग्रेस के नेता सार्थक शर्मा पर एक युवती ने छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

FIR on Sarthak Sharma: यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने बताया कि उसकी पहचान 2018 से सार्थक शर्मा से थी, जो एक धार्मिक गुरु से जुड़े होने के कारण अक्सर उनके घर आता-जाता था। शुरुआत में उनके बीच अच्छे रिश्ते थे, लेकिन 2020 के बाद बातचीत बंद हो गई। इसके बाद सार्थक ने युवती पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।

FIR on Sarthak Sharma: पीड़िता के मुताबिक, एक दिन जब वह कॉलेज से लौट रही थी, तब सार्थक ने उसे पकड़ लिया और गलत तरीके से छूने लगा। विरोध करने पर उसने धमकी दी कि अगर वह बात नहीं मानी तो उसकी शादी नहीं होने देगा और समाज में बदनाम कर देगा। इसके साथ ही आरोपी ने युवती की फोटो वायरल करने और जान से मारने की भी धमकी दी।

FIR on Sarthak Sharma:

डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई जा रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है और लोग आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की उम्मीद कर रहे हैं।