Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर केस, अमित शाह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

FIR On Mahua Moitra रायपुर. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा पर विवादों के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में अब उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में FIR दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई स्थानीय निवासी गोपाल सामंतो की शिकायत पर की गई. उन्होंने मोइत्रा के बयान को आपत्तिजनक और असंवैधानिक बताते हुए माना थाना पुलिस को शिकायत दी. इसके आधार पर सांसद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाना) और धारा 197 (राष्ट्रीय एकता को प्रभावित करने वाला बयान देना) के तहत मामला दर्ज हुआ है.

FIR On Mahua Moitra

FIR On Mahua Moitra FIR दर्ज होने के बाद अब महुआ मोइत्रा की कानूनी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई कानून के मुताबिक की जाएगी. आरोप है कि मोइत्रा का बयान आपत्तिजनक और असंवैधानिक है, जिससे समाज में तनाव और असुरक्षा का माहौल पैदा हुआ. इस बीच, छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय और भाजपा नेताओं ने बयान की निंदा करते हुए इसे विपक्ष की दूषित मानसिकता करार दिया है. दरअसल, महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने केंद्र सरकार पर सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारियों से पीछे हटने का आरोप लगाया था.

मोइत्रा की टिप्पणी से बांग्लादेशी शरणार्थी में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न

FIR On Mahua Moitra शिकायतकर्ता गोपाल सामंतो का कहना है कि रायपुर के माना कैंप इलाके में 1971 के दौरान बड़ी संख्या में बांग्लादेशी शरणार्थी आकर बसे थे. मोइत्रा की टिप्पणी से उनमें भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो सकती है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि ऐसे बयान अन्य समुदायों को शरणार्थियों के खिलाफ भड़का सकते हैं. इस मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह केवल गृह मंत्री पर की गई टिप्पणी नहीं, बल्कि पूरे देश की गरिमा और राष्ट्रीय चेतना पर हमला है. उन्होंने विपक्ष पर लोकतांत्रिक मूल्यों के ह्रास और दूषित मानसिकता का आरोप लगाया.