FIR On Congress Leaders : जेल से निकलते ही विधायक देवेंद्र यादव सहित 13 कांग्रेसियों पर FIR, पुलिस ने इस वजह से दर्ज किया मामला 

FIR On Congress Leaders: रायपुर । जेल से निकलते ही विधायक देवेंद्र यादव पर एक और FIR दर्ज हो गया है। पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव सहित 13 कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज किया है। दरअसल कल देवेंद्र यादव की रिहाई के दौरान कांग्रेसियों ने रोड जाम कर दिया था।

10वीं की छात्रा 6 महीने की गर्भवती:बार-बार बिगड़ रही थी तबीयत, जांच में पता चली प्रेग्नेंसी, प्रेमी के साथ बनाया था संबंध

FIR On Congress Leaders:

FIR On Congress Leaders: पुलिस ने अब रोड जाम करने पर देवेंद्र यादव सहित 13 पर अपराध दर्ज किया गया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें देवेन्द्र यादव, सुबोध हरितवाल, शांतनु झा , आकाश शर्मा, शोएब ढेबर, अतीक मेमन, फराज, फरदीन खोखर, अनवर हुसैन, शेख वसीम, नीता लोधी, बाबी पांडे, शिबली मेराज खान शामिल हैं।

अजब प्रेम की गजब कहानी : प्यार में दीवाना हुआ आशिक, पहुंचा थाने, बोला – मुझे लड़की चाहिए बात खत्म…नहीं तो…..

करीब 7 महीने के बाद हुई विधायक की रिहाई

FIR On Congress Leaders:आपको बता दें कि देवेंद्र को बर्थडे के दूसरे दिन 20 फरवरी को बेल मिली थी। वे 17 अगस्त 2024 से यानी 188 दिन जेल में बंद थे। करीब 7 महीने के बाद देवेंद्र यादव की रिहाई जेल से हुई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक जेल पहुंचे हुए थे। रोड पर समर्थकों के होने से जेल रोड में जाम लग गया था।

जेल से निकलते ही सड़क हो गया था जाम

देवेंद्र यादव के जेल परिसर से बाहर आने के बाद ये सभी नेता 500 से 600 की संख्या में सड़क पर जमा हो गए। जेल गेट के ठीक सामने कई गाड़ियां खड़ी कर दी गईं, जिससे पूरी सड़क जाम हो गई। चेतावनी दिए जाने के बावजूद किसी ने नहीं सुनी। कई यात्री बसें, आम लोग और एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं।

You may have missed

Exit mobile version