FIR against KK Srivastava पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव पर शिकंजा कसता जा रहा है। बिलासपुर में केके श्रीवास्तव के खिलाफ एक और FIR दर्ज हुआ है। केके श्रीवास्तव पर पार्टनर के साथ धोखाधड़ी का आरोप है। पार्टनरशिप में कॉलोनी निर्माण में 8 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है। शिकायत पर पुलिस ने केके श्रीवास्तव के खिलाफ 420 का केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां अमलताश कॉलोनी निवासी रत्ना यादव ने थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि, उसके पति स्व राजेश यादव और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव आपस में मित्र थे। पति राजेश यादव और केके श्रीवास्तव की नौकरी छूट जाने के बाद दोनों ने बिल्डर का का शुरू करने की योजना बनाई और बराबर रकम लगाकर काम शुरू किया। जब व्यवसाय चलने लगा और अच्छा आर्थिक लाभ होने लगा।
FIR against KK Srivastava पति राजेश यादव की 13 दिसंबर 2015 को मौत हो गई। इस दौरान केके श्रीवास्तव पार्टनर राजेश यादव के घर आए और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सामने बैठक कर कहा कि, राजेश यादव के द्वारा जो राशि अमलतास कॉलोनी में लगाई गई है, उसके हिसाब से उनके हिस्से का लाभ व रकम आश्रित पत्नी रत्ना यादव व उनके परिजनों को दिया जाएगा। बैठक का ऑडियो रिकॉर्ड भी किया गया। लेकिन बाद में रकम मांगने पर वह टाल मटोल करने लगे।
FIR against KK Srivastava बताया जा रहा है, इस मामले में अमलतास कॉलोनी में 2020-21 में केके श्रीवास्तव ने जमीन बेचकर 8 करोड रुपए अर्जित किया लेकिन उसने लाभ की रकम में से राजेश यादव के आश्रितों को कोई रकम नहीं दी। इस तरह राजेश यादव के परिवार वालों को एक करोड़ रुपए का कम से कम 1 लाख रुपए प्रति माह के ब्याज का नुकसान हुआ। इधर पार्टनर राजेश यादव की पत्नी रत्ना यादव ने पूरे मामले की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने केके श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।
FIR against KK Srivastava
गौरतलब है कि, केके श्रीवास्तव के खिलाफ इससे पहले भी रायपुर में एक करोड़ों के धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। जिसमें बीते दिनों भोपाल से केके श्रीवास्तव की गिरफ्तारी की गई थी। केके श्रीवास्तव के खिलाफ ईडी भी जांच कर रही है। पूर्ववर्ती सरकार में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी होने के कारण सत्ता और रसूख के दमपर कई आर्थिक अनियमितताओं की शिकायत है।