Big Breaking : दहेज प्रताड़ना मामले में महिला थाना प्रभारी ले रही थी रिश्वत, ACB की टीम ने रंगे हाथों दबोचा
- अपरायपुरः- राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दहेज प्रताड़ना के मामले में अपराध दर्ज करने के नाम पर रिश्वत लेते रायपुर महिला थाने की TI को ACB की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।
मिली जानकारी कैे मुबातिक पीड़िता का पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था लगभग 4 महीने से पीडित थाने
के चक्कर काट रही थी मगर थाना प्रभारी उसे घूम रही थी।
35 हजार में तय हुआ सौदा
थाना प्रभारी ने ₹50000की डिमांड की थी जिसके बाद ₹35000 में फिर लिखने का सौदा तय हुआ। पीड़िता ने इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी और शुक्रवार को ₹20000 लेकर थाने पहुंची
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो
पीड़िता ने जैसे ही महिला थाना प्रभारी को पैसे दिए उसने अपने जेब में रख दिए और कुछ ही देर बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पहुंच गई और जब से रिश्वत की रकम बरामद की।
महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो को एसीबी की टीम ने एफआईआर दर्ज करने के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। महिला थाने की टीआई ने एक महिला से उसके पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना तथा घरेलू हिंसा मामले में एफआईआर दर्ज करने पैसों की मांग की थी। टीआई ने जिस महिला से पैसों की मांग कर रही थी, वह मूलत: गरियाबंद की रहने वाली है। वह लोधीपारा में निवासरत है और लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती है।
महिला थाने की टीआई को ट्रैप करने एसीबी के डीएसपी रैंक के अफसर पहुंचे थे। एसीबी के अफसरों के मुताबिक पीड़ित महिला ने चार माह पूर्व अपने पति के खिलाफ थाने में दहेज प्रताड़ना के साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसके पति की कई दौर की काउंसिलिंग कराई। काउंसलिंग में दोनों पक्षों द्वारा सहमति नहीं बनने के बाद थाना प्रबारी ने महिला को एफआईआर दर्ज कराने के नाम पर कई दफा थाना बुलाकर घंटों बिठाकर रखने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की।
सूचना के अधिकार के तहत जानकारी भी मांगी
महिला के मुताबिक काउंसिंलिंग में समझौता नहीं होने के बाद टीआई द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने की स्थिति में उसने जानकारी मांगने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी भी मांग थी, जिसका थाना प्रभारी ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया। महिला के अनुसार थाना प्रभारी ने उसे हर बार उलझाते हुए एफआईआर की प्रक्रिया प्रोसेस में होने की बात कह टालमटोल करती थी।
काउंसलर ने कहा टीआई से मिलने
महिला के अनुसार वह कुछ दिन पूर्व काउंसलिंग कराने वाली टीम में शामिल एक काउंसलर से मिली। काउंसलर ने महिला को टीआई से जाकर मिलने के लिए कहा। इसके बाद वह टीआई से पुन: मिलने थाना पहुंची। टीआई ने महिला से उसके पति के खिलाफ 498 ए के तहत अपराध दर्ज करने 50 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद महिला ने इस बात की लिखित शिकायत एसीबी में की।
सुबह नौै बजे से जाल बिछाया
महिला थाने की टीआई को ट्रैप करने एसीबी की टीम ने सुबह नौ बजे से जाल बिछाया था। पीड़ित महिला सुबह साढ़े नौ बजे के करीब टीआई से मिलने पहुंची। थाने में भीड़ होने की वजह से टीआई ने महिला को दोपहर आने के लिए कहा। दोपहर महिला 20 हजार रुपए लेकर पहुंची तब टीआई ने महिला को 50 हजार रुपए से कम में एफआईआर दर्ज नहीं करने की बात कही। मोलभाव करने पर टीआई 35 हजार रुपए लेने राजी हुई। इसके बाद शाम के समय महिला पुन: थाने पहुंची और पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपए टीआई की दिया। इसी दौरान एसीबी की टीम थाने के अंदर दबिश देकर टीआई की जेब से रिश्वत की रकम बरामद कर कार्रवाई की।