Advertisement Carousel

बीजापुर मेंआईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुई महिला नक्सली, जंगल में छोड़ हथियार लेकर भागे उसके साथी

Naxalite Injured In IED Blast बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा के जंगल में शनिवार को हुए एक आइईडी विस्फोट में एक नक्सली महिला सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गई।  जानकारी के मुताबिक नक्सलियों  द्वारा जंगल में आईईडी बिछाया जा रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट में घायल हुई महिला नक्सली को उसके साथी जंगल में ही छोड़कर हथियार लेकर भाग गए।

Naxalite Injured In IED Blast

Naxalite Injured In IED Blast स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुँचा और ग्रामीणों की सहायता से घायल नक्सली को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराते हुए जिला अस्पताल बीजापुर पहुँचाया गया। फिलहाल घायल महिला का उपचार जारी है।
Naxalite Injured In IED Blast पुलिस ने बताया कि घायल नक्सली की पहचान गुज्जा सोढ़ी के रूप में हुई है, जो पिछले 6–7 वर्षों से मद्देड़ एरिया कमेटी में एसीएम कन्ना बुच्चना के साथ बतौर पार्टी सदस्य सक्रिय थी। वह संगठन में 12 बोर हथियार के साथ कार्यरत थी।

माओवादियों का क्रूर चेहरा उजागर

जहाँ एक ओर संगठन अपने साथियों को संगठन छोड़ने पर मौत के घाट उतारता है, वहीं घायल या बीमार साथियों को जंगल में तड़पता हुआ मरने के लिए छोड़ देते है। संगठन के भीतर न कोई मानवीयता न कोई सहानुभूति – नक्सलियों की नीति है, या तो लड़ो, या मरो, जिसमें घायल साथियों को बोझ समझकर त्याग दिया जाता है वही बड़े कैडर के नक्सली आपस मे लड़ रहे है और निचले स्तर के नक्सलियों में बिखराव की स्थिति हो गई है।