ऑनलाइन सट्टा एप चलने वाला आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार, आरोपी बेटा है पार्षद । जल्द बड़े रैकेट का होगा खुलासा

Father son Arrested रायपुर पुलिस ने ऑनलाईन सट्टा के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने Gajanand app से ऑनलाईन सट्टा के मुख्य संचालक नंदलाल लालवानी और गोविंद लालवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 03 नग मोबाईल फोन और 02 नग आधार कार्ड जप्त किए गए हैं।

Father son Arrested

600 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज

Father son Arrested पुलिस ने ऑनलाईन सट्टा के पैसों के लेन-देन में उपयोग किए गए 600 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 125/25 धारा 4(क) जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पिता-पुत्र की जोड़ी गिरफ्तार

Father son Arrested गिरफ्तार आरोपी नंदलाल लालवानी और गोविंद लालवानी पिता-पुत्र हैं। आरोपियों ने Gajanand app के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा का संचालन किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जप्त किए गए मोबाईल फोन और आधार कार्ड के अलावा अन्य सामग्री भी बरामद की है।

Father son Arrested अभियान जारी

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह ने जुआ और सट्टा पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।