‘कुंडली दोष है, फ्लैट मेरे नाम करो’ भिलाई में यू-ट्यूब देखकर बना ‘तांत्रिक’, महिला से ठगे 36.66 लाख

Fake Tantrik Arrested छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक फर्जी तांत्रिक ने महिला की आस्था और भय का फायदा उठाकर 36 लाख 66 हजार रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने खुद को तांत्रिक बताते हुए महिला की कुंडली में दोष होने का दावा किया और पूजा-पाठ के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला का फ्लैट अपने नाम करने का दबाव बनाते हुए तंत्र विद्या से जान से मारने की धमकी तक दे डाली।पीड़िता की शिकायत पर सुपेला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 पीड़िता को डराकर की ठगी

पुलिस के अनुसार, भिलाई के शिखर अपार्टमेंट, जुनवानी निवासी पल्लवी जायसवाल (46) वर्ष 2022 से निजी और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं। इस दौरान उनकी मुलाकात कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी परिचय मिश्रा से हुई, जिन्होंने उन्हें कथित ‘सिद्ध तांत्रिक’ पंडित कुलदीप महाराज से मिलवाया।

Fake Tantrik Arrested

कुलदीप ने कुंडली में दोष और प्राण संकट का डर दिखाकर पहले 17,000 रुपये लिए। इसके बाद अलग-अलग तिथियों में महिला से 36.66 लाख रुपए तक वसूले। पूजा सामग्री, दक्षिणा और ग्रह शांति के नाम पर यह रकम मांगी जाती रही।

 फ्लैट अपने नाम करने का दबाव

Fake Tantrik Arrested जैसे ही महिला ने रकम देना बंद किया, आरोपी कुलदीप ने शिखर अपार्टमेंट स्थित महिला का फ्लैट अपने नाम करने की मांग की। जब उसने इंकार किया, तो कुलदीप ने तंत्र विद्या से उसे मारने की धमकी दी। भयभीत महिला ने आखिरकार सुपेला थाने में मामला दर्ज कराया।

 पुलिस ने भेजा जेल, प्रचार सामग्री जब्त

Fake Tantrik Arrested जांच में सामने आया कि आरोपी कुलदीप उर्फ कालू (35) हरियाणा के रोहतक जिले के रीटोली गांव का निवासी है। वह यू-ट्यूब देखकर तांत्रिक बनने का ढोंग कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने उसके पास से एक कार, दो मोबाइल, तांत्रिक प्रचार सामग्री, जड़ी-बूटी, पूजा-सामग्री और फर्जी बैनर-पोस्टर बरामद किए हैं।