शराब घोटला और नकली होलोग्राम ,क्या है AAA का राज

शराब घोटला- क्या है AAA का राज

क्या शराब घोटला यानी AAA

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारे में शराब सिंडिकेट में त्रिपल AAA के काम करने की थ्योरी अब सच लगने लगी है। असल में
छत्तीसगड़ में हुए दो हजार कारोड़ रुपए के शराब घोटले और 12 करोड़ नकली होलोग्राम छापने वाले मामले में EWO ने नया रायपुर के सरकारी कार्यालय परिसर GST भवन के ग्राउंड फ्लोर में संचालति प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित प्रेस से हार्डडिस्क ड्राइव बरामद किया है।

इस प्रेस में कांग्रेस शासन काल में सरकारी भवन में संचालित प्रेस से असली के साथ नकली होलोग्राम बरामद किया है।

EOW की कार्रवाई में खुलासा हुआ है की शराब बोतलों में लगाए जाने वाले होलोग्राम में त्रिपल A यानी तीन बार अंग्रेजी अक्षर AAA अंकित है।

ऐसे में यह कयास लगाए जा रहें की AAA का मतलब शराब घोटले में मुख्य आरोपी अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा और पूर्व आबकारी अधिकारी एपी त्रिपाठी हैं।

यह एक प्रकार से छत्तसीगढ़ में संचालित शराब सिंडिकेट का लोग है जो उनके द्वारा पैक की गई शराब की पहचान कराती थी। साथ ही उनके सिंडिकेट की पहचना थी।

EOW ने प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिडेट के स्टेट हेड को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की है। भाजपा नेता सीधे तौर पर आरोप लगा रहे हैं की त्रिपल AAA का मतलब अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा और पूर्व आबकारी अधिकारी एपी त्रिपाठी और आरोपी अरविंद सिंह हैं।

Chhattisgarh liquor hologram Scam

Anwar dhebar Anil tuteja

You may have missed